Bollywood singer Kanika Kapoor, who has hit songs such as 'Baby Doll' and 'Chitiya Kalaiyaan', now seems to be improving. However, viral load remains in the body. This was confirmed by the third test on Tuesday. Please tell that Kanika Kapoor is being examined every 48 hours. Kanika Kapoor is currently undergoing treatment at SGPGI, Lucknow.
'बेबी डॉल' और 'चिटिया कलाइयां' जैसे हिट सॉन्ग गाने वाली बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की सेहत में अब सुधार नजर आ रहा है। मगर, शरीर में वायरल लोड बना हुआ है। इसकी पुष्टि मंगलवार को तीसरी बार हुए टेस्ट से हुई। बता दें कि कनिका कपूर की हर 48 घंटे में जांच हो रही है। फिलहाल कनिका कपूर का इलाज लखनऊ के एसजीपीजीआई में चल रहा है।
#KanikaKapoor #Bollywood